उप्र : 3.10 करोड़ की मारफीन के साथ 3 इनामी गिरफ्तार
बाराबंकी की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 03.10 करोड़ रुपये की 1.100 किलोग्राम फाइन मारफीन के साथ तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है

बाराबंकी। बाराबंकी की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 03.10 करोड़ रुपये की 1.100 किलोग्राम फाइन मारफीन के साथ तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक 25 हजार तो दो 10-10 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित बदमाश है।
पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली नगर, क्राइम ब्रान्च व एन्टी डकैती की संयुक्त पुलिस टीम ने मंलवार देर शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर ग्वारी रोड से पुरस्कार घोषित 03 बदमाशों अहमद उर्फ बालाजी, बब्लू एवं सफराज को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 03.10 करोड़ रुपये की कीमत की 01.100 किलोग्राम फाइन मारफीन बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अहमद उर्फ बालाजी के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, गुण्डा एक्ट, यूपी गैगेस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के लगभग 8 मुकदमें दर्ज हैं। वह जनपद के थाना कोतवाली नगर पर आईपीसी की धारा 307/34 के मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था।
वहीं बदमाश बब्लू एवं सफराज के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट के 04-04 मुकदमें दर्ज हैं। दोनों हत्या के प्रयास मामले में वांछित चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। आरोपियों को जेल भेजा गया है।


