उप्र : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही जख्मी
श्रावस्ती पुलिस ने रविवार सुबह भिनगा जंगलों में हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश बालकराम को जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया गया है

श्रावस्ती। श्रावस्ती पुलिस ने रविवार सुबह भिनगा जंगलों में हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश बालकराम को जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इनामी पर गैंगेस्टर समेत 12 मुकदमें दर्ज है। मुठभेड में एक सिपाही जितेन्द्र गौड़ भी घायल हुआ है। पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां से बदमाश को बहराइच रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काफी दिनों से फरार चल रहा 25 हजार इनामी बालकराम भिनगा जंगल में अंटा तिराहे से होकर नेपाल की ओर जा रहा है। इस पर भिनगा कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने अपराधी को राजपुर मोड़ से आगे जंगल में घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुठभेड़ में बदमाश की गोली भिनगा कोतवाली में तैनात सिपाही जितेंद्र गौड़ भी घायल हो गया, उसके दाएं हाथ में लगी। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लगाया गया, जहां से बदमाश को जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया गया।
एसपी शुक्ल ने बताया कि पकड़ा गया इनामी बालकराम सिरसिया थाना क्षेत्र के प्रताप अलीपुरवा का रहने वाला है। उसके खिलाफ चोरी-डकैती, गैंगेस्टर सहित कई संगीन धाराओं में 12 मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले एक घर में चोरी करने के बाद उसने घर के मालिक को गोली मार दी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जनपद श्रवास्ती को यह पहली सफलता मिली है। इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।


