उप्र : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, इनामी साथी फरार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सारनाथ क्षेत्र में बुधवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी रामबाबू यादव घायल कर गिरफ्तार कर लिया है

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सारनाथ क्षेत्र में बुधवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी रामबाबू यादव घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका साथी व 12 हजार का इनामी दीपक वर्मा उर्फ दीपक सेठ मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने मौके से .32 बोर की एक अवैध पिस्टल, छह खोखे, लूट गई बिना नंबर की बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी राम कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि बुधवार रात क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को सूचना मिली थी कि सिंहपुर गांव में रिंग रोड के समीप दो बदमाश मौजूद हैं। इस सूचना पर बदमाशों की घेरेबंदी की। पुलिस को देख दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश 25 हजार का इनामी रामबाबू घायल हो गया। उसके बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि फरार हुआ बदमाश इनामी दीपक वर्मा है। दोनों सिंहपुर क्षेत्र में एक व्यापारी को लूटने के लिए घात लगाए बैठे थे।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश रामबाबू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आरोपों में बनारस और आजमगढ़ जिले में 19 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दीपक कोतवाली क्षेत्र का निवासी है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट समेत नौ मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं।


