उप्र : 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की बुलन्दशहर पुलिस ने मुठभेड़ में 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश आबिद को गिरफ्तार कर लिया

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश की बुलन्दशहर पुलिस ने मुठभेड़ में 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश आबिद को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने आज यहां बताया कि सूचना मिलने पर कल रात खुर्जा पुलिस ने बरोली रोड पर कब्रिस्तान के पास से मुरारी नगर खुर्जा निवासी इनामी बदमाश आबिद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गत चार सितम्बर को आबिद ने खुर्जा स्थित मोहल्ला सराय अल्लो में घर में घुसकर नौशाद अौर उसके भाई आजाद की हत्या का प्रयास किया था।
उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर को पुलिस के साथ बरौली रोड पर हुई मुठभेड़ में आबिद पुलिस टीम पर फायरिंग करता हुआ भाग निकला था। हालांकि, पुलिस ने मौके से उसके एक साथी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया था। आबिद तभी से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ खुर्जा, बुलन्दशहर समेत कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा उसके विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बदमाश की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।


