उप्र : 2 युवक गंगा में डूबे, 3 को बचाया गया
उत्तर प्रदेश में फरु खाबाद जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र के ढाईघाट के सामने गंगा नदी में गुरुवार को स्नान करने गए शाहजहांपुर जिले के पांच युवक डूब गए

फरुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फरु खाबाद जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र के ढाईघाट के सामने गंगा नदी में गुरुवार को स्नान करने गए शाहजहांपुर जिले के पांच युवक डूब गए, जिनमें से दो युवकों की मौत हो गई और तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। कायमगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के पांच युवक गंगा नदी के ढाईघाट में स्नान करने गए थे, जो सभी डुब गए। लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने तीन को बचा लिया, जबकि दो युवकों की मौत हो गई। मृत युवकों के शव गोताखोरों के माध्यम से बरामद कर लिए गए हैं। मृत युवकों की पहचान अभयवीर (20) और कमल (19) के रूप में हुई है, जबकि मुकुल, बसंतलाल और विश्राम को बचा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि परिजनों की सहमति से दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। बचाए गए तीन युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


