उप्र : कच्ची दीवार ढहने से मासूम सहित 2 की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मिट्टी की दीवार ढहने से मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मिट्टी की दीवार ढहने से मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक, तरबगंज थाना क्षेत्र के सरांवा गांव में शनिवार शाम नरेश वर्मा के परिवार के सदस्य ठंड से बचने के लिए मिट्टी की दीवार के किनारे अलाव जलाकर बैठे थे। तभी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसके नीचे दो मासूमों सहित चार लोग दब गए।
लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मलबे को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मामूस बच्चे बबलू (5) व चंद्रभान की पत्नी कलावती की मौत हो चुकी थी। वहीं उषा व बलराम को तरबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
तरबगंज के एसओ मनीष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं।


