उप्र : खनन घोटाला मामले में 2 आईएएस अधिकारी हटाए गए
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा खनन घोटाले के संबंध में दो आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें उनके पदों से हटा दिया है।

लखनऊ । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा खनन घोटाले के संबंध में दो आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें उनके पदों से हटा दिया है। दोनों अधिकारियों- अजय कुमार सिंह और पवन कुमार को बुधवार रात प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। जहां सिंह खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे, वहीं पवन कुमार आवास एवं शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव थे।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीबीआई की एफआईआर में दर्ज 12 आरोपियों में इन दोनों के नाम शामिल थे और सहारनपुर में जिला अधिकारी के कार्यकाल के रूप में इन दोनों ने कथित रूप से ई-टेंडरिंग नीति का उल्लंघन कर पट्टों को रीन्यू करने की अनुमति दी थी।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "आरोप है कि 2005-2015 के दौरान सहारनपुर में बालू खनन से संबंधित 13 पट्टे आरोपी पट्टाधारकों को आवंटित किए गए थे।"
उन्होंने कहा, "आगे आरोप लगा कि इनके पट्टे 2012 और 2015 में तत्कालीन जिला अधिकारियों ने पट्टों का आवंटन ई-टेंडरिंग प्रक्रिया से कराए जाने के सरकार के आदेश का उल्लंघन कर रीन्यू कर दिए थे।"


