उप्र : सड़क हादसे में 2 जवानों की मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना मोतीपुर के महादेवा के पास मिहींपुरवा-पिपरा रोड पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार एसएसबी व सेना के दो जवानों को रौंद दिया

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना मोतीपुर के महादेवा के पास मिहींपुरवा-पिपरा रोड पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार एसएसबी व सेना के दो जवानों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों फुफेरे भाई थे। पुलिस ने मंगलवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मोतीपुर थाना क्षेत्र के गौरा पिपरा निवासी एसएसबी जवान गुरुप्रीत सिंह (30 वर्ष) पुत्र योगेंद्र सिंह और सेना का जवान हरमन सिंह (32 वर्ष) पुत्र रणवीर सिंह सोमवार की देर रात बाइक पर सवार होकर गौरापिपरा से मिहींपुरवा बाजार जा रहे थे। बताते हैं कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के ककरहा वन रेंज के गौरा जंगल में महादेवा के पास मिहींपुरवा- पिपरा रोड पर सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली व उनकी बुलट बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों के सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
मृतक एसएसबी का जवान हरमन सिंह एसएसबी की 42 वीं बटालियन के रुपईडीहा में तैनात था। जबकि सेना का जवान हरमन सिंह 10/6 आर्मी बटालियन पिथौरागढ़ में तैनात था। दोनों आपस में फुफेरे भाई थे, दोनों ही अपनी बटालियनों से छुट्टी लेकर आए हुए थे।
मोतीपुर एसएचओ हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मंगलवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।


