उप्र : झोपड़ी में आग लगने से 2 मासूम बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के नारी-पचदेवरा गांव में शुक्रवार दोपहर झोपड़ी के अंदर खेल रहे मासूम बच्चे आग की चपेट में आ गए

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के नारी-पचदेवरा गांव में शुक्रवार दोपहर झोपड़ी के अंदर खेल रहे मासूम बच्चे आग की चपेट में आ गए, जिनमें से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। जबकि दो बच्चों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, करंडा थाना क्षेत्र नारीपचदेवरा गांव में बनी एक झोपड़ी में आज दोहपर कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान झोपड़ी में किसी कारण से आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो बच्चे रोहित (5 वर्ष) और आर्यन (6 वर्ष) की झुलस कर मौत हो गई। जबकि दो बच्चे हादसे में बाल बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही करंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी कराकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच कर रही है।


