उप्र : 1500 लीटर शराब बरामद, 4 महिला तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में महोबा के अजनर क्षेत्र में पुलिस ने आज चार महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1500 लीटर अवैध शराब बरामद की

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के अजनर क्षेत्र में पुलिस ने आज चार महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1500 लीटर अवैध शराब बरामद की।
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने यहां बताया कि खोई गांव के निकट पड़कुला डेरे में की गई छापामार कार्रवाई में चार महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और 2000 लीटर से अधिक लहन नष्ट किया गया। पुलिस ने छापे में शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद किए।
उन्होंने बताया कि छापे के दौरान डेरे के पुरुष भाग निकले। पूछताछ में महिला तस्करों ने अपने नाम शराब माया, सुनिया, मीनाक्षी और रीना बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस की अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ यह महत्वपूर्ण कार्रवाई रही है। इस शराब का इस्तेमाल चुनाव में किये जाने की बात कही जा रही है।


