उप्र : 11वीं की छात्रा का शव मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा
उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में रविवार को तब सनसनी फैल गई जब बाजार गई एक छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिला

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में रविवार को तब सनसनी फैल गई जब बाजार गई एक छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिला। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने छात्रा का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगाया।
पुलिस के मुताबिक, हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव में रहने वाली 11वीं की छात्रा सुमन अपने घर से राठ बाजार के लिये निकली थी, लेकिन राठ सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिला है। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंककर मामले को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की है।
गुस्साए परिजनों ने छात्रा का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगाया। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों ने जाम खोला। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


