पीएम मोदी पाक दौरे के मकसद का खुलासा करें: आजम
आज़म खान ने कहा कि गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पाक की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी को केन्द्र की सत्ता संभालने के बाद पड़ोसी मुल्क को दौरा करने के मकसद का खुलासा करना चाहिये

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव मोहम्मद आज़म खान ने आज कहा कि गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पाकिस्तान की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केन्द्र की सत्ता संभालने के बाद पड़ोसी मुल्क को दौरा करने के मकसद का खुलासा करना चाहिये।
खान ने यहां पत्रकारों से कहा “ गुजरात चुनाव में पकिस्तान की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का अचानक बिना सुरक्षा दस्ते के पड़ोसी मुल्क में जाने का राज आज भी बरकरार है।
जब पाकिस्तान के जवान हमारे सैनिको के सिर काटकर ले जा रहे थे तब ऐसी क्या स्थिति रही कि चुनिंदा पूँजीपतियों के साथ प्रधानमंत्री को गुपचुप पाकिस्तान जाना पड़ा। उनके इस गुप्त सौदे पर सवाल तो खड़े होते ही हैं जिसका जवाब मुल्क की जनता चाहती है।
”
उन्होंने कहा कि अब तक कोई नही जान सका कि पाकिस्तान बिना सिक्योरटी के पूंजी पतियों के साथ जाकर बिना दावत के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मिलने क्यों गए थे। उन्होंने इसे देश की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा सवाल बताते हुए क्या आखिर कौन सी गुप्त डीलिंग करने पीएम मोदी पाकिस्तान गए थे।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए सपा नेता ने कहा “ मैं मनमोहन जी का सम्मान करता हूँ, लेकिन जो लोग उन पर पर उंगलियां उठाते है वो बेहद घटिया सोच रखते हैं।
”
खां ने आरोप लगाया कि श्री मोदी गुजरात चुनाव में घटिया स्तर की बयानबाजी करके सत्ता हथियाना चाह रहे हैं। सवा सौ करोड़ की मुल्क के बादशाह नफरत का बीज बोकर देश मे गृह युद्ध के हालात पैदा कर रहे हैं। उन्होंने जनता से प्रधानमंत्री के बयानों पर न जाकर संयम से काम लेने की अपील भी की ।


