शासकीय विद्यालय के पहली कक्षा के छात्र-छात्राओं की अद्भूत प्रतिभा
आज सुबह पत्रकारगण जब प्राथमिक विद्यालय चंवरपुर पहुँचे तो वहाँ के छात्र छात्राओं की अद्भुत प्रतिभा को देखकर वे हतप्रभ रह गए

पहली कक्षा के विद्यार्थियों को 25 तक पहाड़ा याद, अंगे्रजी में पूरा परिचय देते हैं
सारंगढ़। आज सुबह पत्रकारगण जब प्राथमिक विद्यालय चंवरपुर पहुँचे तो वहाँ के छात्र छात्राओं की अद्भुत प्रतिभा को देखकर वे हतप्रभ रह गए क्योंकि इन नन्हें विद्यार्थियों को एक दो नहीं वरन पच्चीस तक का पहाड़ा और अंग्रेजी में अपना सम्पूर्ण घरेलू परिचय और सामान्य ज्ञान में भारतवर्ष के सारे राज्यों के नाम, राष्ट्रीय खेल, पशु-पक्षी, फूल तथा प्रधानमन्त्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक के नाम कंठस्थ याद थे।
छात्र-छात्राओं की उक्त अद्भुत प्रतिभा के बारे में प्रधान पाठक श्रीमती कुजुर और शिक्षक धु्रव महंत ने बताया की उनके द्वारा यह प्रयास किया जाता है की छात्र छात्राएँ विषय वस्तु के साथ ही साथ कुछ अपने राज्य और देश के बारे में भी जानकारी रखें जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ उनके पालकों का भी पूरा सहयोग हमें मिल रहा है और हमारा यही प्रयास है की हमारे सभी विद्यार्थी अपने परिवार राज्य और पूरे देश का भी नाम रोशन करें और जीवन में उस मुकाम को प्राप्त करें जिसे वे चाहते हैं।


