मुख्यमंत्री नारायणस्वामी का अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी
पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी और मंत्रिमंडलीय सहयोगियों तथा उनकी सरकार में शामिल गठबंधन दलों के नेताओं का अनिश्चितकालीन धरना राज निवास के सामने आज छठे दिन भी जारी रहा

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी और मंत्रिमंडलीय सहयोगियों तथा उनकी सरकार में शामिल गठबंधन दलों के नेताओं का अनिश्चितकालीन धरना राज निवास के सामने आज छठे दिन भी जारी रहा।
इससे पहले रविवार शाम को उपराज्यपाल किरण बेदी और श्री नारायणस्वामी के बीच हाेने वाली बैठक के रद्द हो जाने की वजह से मसले का कोई समाधान नहीं निकल सका। मुख्यमंत्री ने बैठक में भाग लेने के लिए कुछ शर्ते रखीं थी जिसकी वजह से बैठक रद्द हो गयी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को श्री नारायणस्वामी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
सूत्रों के अनुसार श्री केजरीवाल सोमवार को मुख्य डाकघर के सामने आम आदमी पार्टी के एक आंदोलन को संबोधित करेंगे।
इस बीच, नारायणस्वामी ने दोहराया कि उपराज्यपाल अपने पास भेजी गई फाइलें लौटाकर चुनी हुई सरकार के काम में बाधा डाल रही हैं। उन्होंने धरनास्थल पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि उपराज्यपाल द्वारा फिर से आमंत्रित किये जाने पर वह बैठक में भाग लेने के लिए तैयार हैं।
नारायणस्वामी ने सरकार की 39 परियोजनाओं को अवरुद्ध नहीं किये जाने संबंधी उपराज्यपाल के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उपराज्यपाल ने यनम बाढ़ नियंत्रण परियोजना के लिए केंद्र सरकार के धन को रोका था। उन्होंने अपने दावे की पुष्टि के लिए सबूत भी दिखाये।


