प्रदूषण से 25 लाख लोगों की असामयिक मौत भारत में हुई: रिपोर्ट
प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों से 2015 में दुनिया में सबसे ज्यादा 25 लाख लोगों की असामयिक मौत भारत में हुयी।

नयी दिल्ली। प्रदूषण से जुड़़ी बीमारियों से 2015 में दुनिया में सबसे ज्यादा 25 लाख लोगों की असामयिक मौत भारत में हुयी। स्वास्थ्य जर्नल लैंसेट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2015 में भारत में एचआईवी, तपेदिक और मलेरिया से जितने लोग मरे उनसे कहीं ज्यादा लोगों की मौत प्रदूषण जनित रोगों के कारण हुयी है।
पूरी दुनिया में वर्ष 2015 में प्रदूषण जनित रोगों से हुयी कुल 90 लाख मौतों में 28 प्रतिशत भारत में हुई। देश 18 लाख 10 हजार लाेग वायु प्रदूषण और छह लाख 40 हजार लोग जल प्रदूषण जनित बीमारियों के कारण जान गँवा बैठे। रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में प्रदूषण का सबसे ज्यादा 92 प्रतिशत शिकार निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लोग बने।
खास तौर पर औद्योगिक रूप से तेजी से आगे बढ़ रहे भारत, चीन, पाकिस्तान, मेडागास्कर और केन्या में प्रदूषण से होने वाली मौत की संख्या बहुत ज्यादा रही। प्रदूषण से होने वाले गैर-संचारी रोगों में दिल की बीमारी, फेफडों में संक्रमण और कैंसर जैसी बीमारियों का बहुत प्रकोप रहा।


