उन्नाव: अतुल सिंह की सीबीआई रिमांड खत्म होने पर भेजा गया जेल
किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार और पीड़िता के पिता की हत्या के अारोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह अौर उसके पांच साथियों की सीबीआई रिमांड समाप्त होने के साथ ही जेल भेजा

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार और पीड़िता के पिता की हत्या के अारोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह अौर उसके पांच साथियों की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रिमांड समाप्त होने के साथ ही आज जेल भेज दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि अतुल सेंगर और उसके साथियों की रिमांड आज सुबह दस बजे खत्म हो गई थी। सभी को विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें उन्नाव जिला जेल भेज दिया गया। सीबीआई ने अदालत से रिमांड बढाने का अनुरोध नहीं किया हालांकि आरोपी के वाहन और रायफल को कब्जे में ले लिया।
उन्होंने बताया कि सीबीआई को भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई अतुल सिंह से पूछे कई सवालों के जवाब अलग-अलग मिले हैं।
इन सवालों को पीड़िता को आरोपी विधायक के घर ले जाने वाली उनकी सहयोगी शशि सिंह अौर अन्य परिचितों से भी सीबीआई ने पूछा था।अब सीबीआई इन सबका मिलान करायेगी।
उधर, पीड़िता की चाची को दिल्ली से यहां लाया जा रहा है, जहां सीबीआई उनसे घटना के बारे में पूछताछ करेगी।
पीड़िता ने सबसे पहले बलात्कार की घटना के बारे में अपनी चाची को बताया था।इससे पहले जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पीड़िता, उसकी मां और चाचा से पूछताछ की थी।


