उन्नाव कांड: कुलदीप की पत्नी से मांगी गई 1 करोड़ की घूस, आरोपी गिरफ्तार
उन्नाव कांड में सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोपों की पुष्टि कर दी है।

नई दिल्ली। उन्नाव कांड में सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोपों की पुष्टि कर दी है। सीबीआई के मुताबिक सेंगर ने ही महिला के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। एक तरफ जहां महिला को न्याय दिलाने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह की पत्नी को फोन कर 1 करोड़ की घूस मांगी गई थी और कहा गया था कि 1 करोड़ दो सारे आरोप हटवा देंगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस फोन कॉल के बाद समझा जा रहा था कि हो सकता है कि सीबीआई के अधिकारियों ने ही पैसों के लिए ये फोन किया हो, लेकिन जब विधायक की पत्नी ने पुलिस में ये मामला दर्ज कराया, तब पता चला कि इन दोनों आरोपियों का किसी भी अधिकारी से कोई संबंध नहीं है दोनों ने एक करोड़ हड़पने के लिए संगीता सेंगर से झूठ बोला था।
पुलिस ने शिकायत के बाद फोन करने वाले आलोक और विजय को गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि संगीता सेंगर से एक करोड़ की मांग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ये झूठ बोलकर पैसे ऐंठने की फिराक में थे।


