उन्नाव केस हादसे में बीजेपी विधायक पर हत्या का मामला दर्ज
एडीजी ने घटना के बारे में बताया कि ट्रक और पीड़िता की कार के बीच आमने-सामने टक्कर हुई। ट्रक के ड्राइवर, मालिक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया

लखनऊ। उन्नाव रेप केस में पीड़िता के एक्सीडेंट में नया मोड़ आ गया है । पीड़िता की मां ने आज रेप के आरोपी बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक्सीडेंट करवाने का गंभीर आरोप लगाया है । पीड़िता की मां ने कहा है कि विधायक हर बार कचहरी में हत्या की धमकी देता रहता था, और अब एक्सीडेंट करवा ही दिया ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा है कि उन्नाव के चर्चित बलात्कार पीड़िता के परिजन अगर सीबीआई की मांग करेंगे तो रायबरेली में हुई सड़क दुर्घटना की एक और जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई)से कराने को तैयार है।
उन्नाव जिले स्थित माखी के चर्चित बलात्कार मामले की पीड़िता की कार रविवार को रायबरेली में एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। इस हादसे में पीड़िता की चाची की मौके पर मौत हो गई थी । पीड़िता समेत तीन लोग घायल हो गये। घायलों में पीड़िता का वकील भी मौजूद था।
पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा कि इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि
प्राथमिक जांच से जानकारी मिली है कि यह एक दुर्घटना थी, जो एक तेज रफ्तार ट्रक की वजह से हुई। ट्रक चालक और मालिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि परिवार मामले की जांच की मांग करेंगे है, तो इस मामले को सीबीआई को सौंप देंगे।
हालांकि डीजीपी ने दावा किया कि उनकी सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है। उन्होंने कहा कि उनके वाहन में जगह की कमी होने के कारण, उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए तैनात कर्मियों से अनुरोध किया कि वे रायबरेली में उनके साथ न जाएं।


