उन्नाव, कठुआ के बाद अब सूरत में मासूम के साथ दरिंदगी
उन्नाव और कठुआ रेपकांड के मामले में अभी देश की बेटियों को इंसाफ मिला भी नहीं था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाले पीएम मोदी के गढ़ गुजरात से ही मासूम के साथ दरिंदगी।

नई दिल्ली। उन्नाव और कठुआ रेपकांड के मामले में अभी देश की बेटियों को इंसाफ मिला भी नहीं था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाले पीएम मोदी के गढ़ गुजरात से ही मासूम के साथ दरिंदगी और हत्या की दर्द भरी दास्तां सामने आ गई।
पीएम मोदी बोलते हैं कि गुजरात का विकास हुआ है लेकिन लगता है कि हैवानों के दिमाग से अभी गंदगी नहीं निकली है तभी तो महज 11 साल की मासूम से इतनी क्रूरता की गई है।सूरत में क्रिकेट ग्राउंड में झाड़ियों के पीछे से पुलिस को बच्ची का जो शव मिला है उसपर 86 चोटों के निशान हैं।
पुलिस का कहना है कि उसका मुंह खुला था, चेहरे, हाथ, पैर और पीठ पर बांधे जाने के निशान हैं। उसके दांतों और नाक पर खून जमा हुआ है। जिससे समझा जा सकता है कि मासूम के साथ कैसी निर्दयता की गयी है।
पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों की जांच में बच्ची की मौत गला दबाने पर दम घुटने के कारण हुई है। पुलिस अभी तक बच्ची के शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है कि बच्ची कौन है। बच्ची के परिवार के बारे में पता करने के लिए पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम रखा है।


