शासकीय जमीन से बेजा-कब्जा हटाया
उच्च न्यायालय के आदेश पर अवैध रूप से कब्जा किए जमींन पर मकान एवं 6 एकड़ लगी धान की फसल को राजस्व विभाग द्वारा कब्जाधारी से मुक्त कराया एवं मकान को तोड़ दिया
उच्च न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग की कार्रवाई
तखतपुर । उच्च न्यायालय के आदेश पर अवैध रूप से कब्जा किए जमींन पर मकान एवं 6 एकड़ लगी धान की फसल को राजस्व विभाग द्वारा कब्जाधारी से मुक्त कराया एवं मकान को तोड़ दिया।
ग्राम पड़रिया में न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार तखतपुर ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए खसरा नम्बर 241/1 में कब्जा धारी बहोरन पाली पिता सरहा, दिनेश पिता बहोरन, पंचराम पिता बहोरन द्वारा 3 डिसमिल पर बनाया गया मकान तोड़ दिया गया वहीं मकान के पीछे 6 एकड़ कृषि भूमि में लगी धान की फसल को जब्त कर सरपंच श्रीमती गौरी सारर्थी के सुपुर्द किया। सूत्रों के अनुसार ग्राम पड़रिया में सरस्वती स्व सहायता समूह के पदाधिकारीयों द्वारा पड़रिया मुख्य मार्ग पर बहोरन पाली एवं उसके परिवार द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने एवं खेती करने की शिकायत न्यायालय में की थी प्रकरण न्यायालय में विचाराधिन था सत्र 2015 में उच्च न्यायालय जमींन को मुक्त कराने एवं अवैध कब्जा हटाने का आदेश पारित किया था। इस पर कार्यवाही नही हो पायी थी उक्त प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए थे। आज 3 नवम्बर को सुबह 11 बजे से ही राजस्व अमला मौके पर पहुंच गए था जिसमें तहसीलदार भूपेंद्र जोशी द्वारा पुलिस बल के संरक्षण में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवाया एवं पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की।
परिजन रोते-बिलखते रहे
अचानक हुए कार्यवाही से कब्जाधारी का परिवार राजस्व अमले से कब्जा हटाने एवं मकान न तोड़ने के लिए निवेदन करते रहे किंतु न्यायालयीन आदेश होने के कारण कार्यवाही किए। इस कार्यवाही से मकान में निवासरत महिलाएं एवं बच्चें रोते बिलखते रहे। किंतु प्रशासन ने अपनी कार्यवाही पर कब्जा हटाया।
गांव में 90 प्रतिशत कब्जा
ग्रामवासियों ने मौके पर शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पड़रिया में शासकीय भूमि पर अधिकांशत: बेजा कब्जाधारी है लगानी भूमि से तिगुनी भूमि बेजा कब्जा है। अनेक रसूखदार 10-20 एकड़ भूमि अवैध रूप से कब्जा कर फसल ले रहे है यहां तक के आसपास के सीमावर्ती गांव वासी भी शासकीय भूमि पर कब्जा कर खेती कर रहे है।
कार्रवाई जारी रहेगी
उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्राम पड़रिया में आज अतिक्रमण हटाया जा रहा है ग्राम पड़रिया में अतिक्रमण की शिकायत आने पर विधिवत परीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी किसी भी स्थिति में अतिक्रमण नहीं रहने दिया जाएगा।


