अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर की चोरी
बीती देर रात अज्ञात चोरों एक ओर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है

होडल। बीती देर रात अज्ञात चोरों एक ओर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। पुलिस पिछले चोरी की वारदात को सुलझा भी नहीं पाती है कि चोर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है।
बीती रात भी चोर पुनहाना चौक स्थित एक दुकान का शटर तोडकर अन्दर प्रवेश कर गए और वहां से टायर, मोबिलआयल की कैन सहित हजारों रुपए का सामान चुराकर फरार हो गए। दुकान में चोरी का पता दूसरे दिन सुबह चला।
घटना के बाद दुकानदार ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। आदर्श कालोनी निवासी दुकानदार तेजपाल पुनहाना चौक के निकट मोबिल आंयल और टायर की दुकान चलाते हैं।
बीती रात चोर उनकी दुकान का शटर तोड़कर अन्दर प्रवेश कर गए और हजारों रुपए कीमत का सामान चुराकर फरार हो गए। शहर में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों ने दुकानदारों की नींद हराम कर दी है।
आए दिन हो रही इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है।


