अज्ञात लुटेरों ने फायरिंग करके दो लोगों से 18 लाख रुपये लूटे
गुजरात में बनासकांठा जिले के वडगाम क्षेत्र में अज्ञात लुटेरे फायरिंग करके दो लोगों से 18 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गये।

पालनपुर। गुजरात में बनासकांठा जिले के वडगाम क्षेत्र में अज्ञात लुटेरे फायरिंग करके दो लोगों से 18 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि मोरिया गांव की दूध डेयरी के जगदीशभाई (40) सहित दो कर्मी सुबह डेयरी के कर्मचारियों का पगार करने के लिये धनाली गांव की मध्यस्थ बैंक से 18 लाख रुपये नकद निकाल कर बैग में मोटरसाइकिल पर लेकर मोरिया गांव की ओर जा रहे थे।
तभी धनाली-मोरिया रोड पर भाखरी गांव के निकट मोटरसाइकिल को पीछे कार से टक्कर मार कर रोड से नीचे उतार दिया। उसके बाद कार में आये चालक सहित चार अज्ञात लोगों में से एक ने कार से उतर कर दो राउंड फयरिंग कर दी और अन्य दो अज्ञात लुटेरों ने लोहे की पाइप से जगदीशभाई तथा उनके पीछे बैठे व्यक्ति पर वार करके उनसे 18 लाख रुपये भरा बैग छीनकर चारो अज्ञात लुटेरे फरार हो गये।
पुलिस मामला दर्ज करके फरार लुटेरों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।


