Begin typing your search above and press return to search.
हॉलीवुड हिल्स में स्थित जॉनी डेप के घर में घुसा अनजान शख्स
हॉलीवुड हिल्स में स्थित प्रख्यात अभिनेता जॉनी डेप के घर में एक अनजान शख्स के अचानक आ जाने की खबर मिली है

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड हिल्स में स्थित प्रख्यात अभिनेता जॉनी डेप के घर में एक अनजान शख्स के अचानक आ जाने की खबर मिली है।
पड़ोसियों ने जब घर के पीछे बने पूल के पास आदमी को टहलते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। टीएमजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि आदमी से जब वहां होने के बारे में पूछा गया तो गेट को फांदकर अंदर चला गया।
पुलिस जब आई तब वह अंजान आदमी अंदर नहा रहा था और उसने गेट खोलने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उसने अभिनेता के घर में बैठकर ड्रिंक्स का भी आनंद लिया।
शख्स के खिलाफ दरवाजा तोड़कर घर में घुसने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है।
इससे पहले जनवरी में एक अंजान महिला का जॉनी के घर में प्रवेश हुआ था।
Next Story


