बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवती को मारी गोली, मौत
बेखौफ बदमाशों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी
गाजियाबाद। बेखौफ बदमाशों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती की हत्या के बाद कातिल बड़े ही आराम से भागने में कामयाब भी हो गए। युवती एक निजी कॉल सेंटर में काम करती थी। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पॉश कालोनी राजेन्द्र नगर में बदमाशों ने गुरुवार सुबह खूनी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और युवती को दो गोलियां मारकर फरार हो गए।
युवती का नाम रमा चक्रवर्ती (30) है। जो उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली थी। राजेंद्र नगर में जहां यह वारदात हुई उससे कुछ ही दूरी पर अपार्टमेंट में युवती किराए पर रह रही थी। नोएडा के कॉल सेंटर में बतौर असिस्टेंट मैनेजर काम करने वाली रमा चक्रवर्ती की किसी से दुश्मनी नहीं बताई गई है। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है। अस्पताल ले जाने पर रमा को मृत घोषित कर दिया गया। रमा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रमा के ससुर ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
राजेंद्र नगर इलाके में जहां यह वारदात हुई उससे कुछ ही दूरी पर डीएसपी का दफ्तर है और दूसरी तरफ भी कुछ दूरी पर करण गेट पुलिस चौकी है। लेकिन उसके बावजूद गोलीबारी करते हुए दोनों बदमाश फरार हो गए और किसी पुलिस वाले को इसकी भनक तक नहीं लगी। उधर एएसपी अनूप सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। युवती के कमरे से लैपटॉप, डायरी सहित तमाम कागजात कब्जे में ले लिए गए है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रमा चक्रवर्ती की शादी वर्ष 2011 में शाहदरा निवासी प्रवेश पंवार के साथ हुई थी। लेकिन वर्ष 2015 में रमा के पति प्रवेश ने सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद से युवती साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में किराए पर रह रही थी और नोएडा के एक निजी कॉल सेंटर में कार्य कर रही थी।
सास-ससुर के साथ रहती है बेटी
मृतक रमा चक्रवर्ती के एक बेटी भी है। जो अपने दादा-दादी के साथ शाहदरा में रहती है।
उत्तराखंड से नहीं पहुंचे परिजन
समाचार लिखे जाने तक युवती के परिजन उत्तराखंड से गाजियाबाद नहीं पहुंचे है। उम्मीद की जा रही है कि युवती के परिजनों के आने के बाद इस मामले में अभी कई परतें खुल सकती है।


