विवि की नई वेबसाइट ऑनलाइन शुरू
मेरठ-सहारनपुर मंडल में नौ जिलों के छह लाख स्टूडेंट और पांच हजार से अधिक शिक्षकों को प्रतिदिन अपडेट देने वाले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट नए डिजाइन में ऑनलाइन हो गई

मेरठ। मेरठ-सहारनपुर मंडल में नौ जिलों के छह लाख स्टूडेंट और पांच हजार से अधिक शिक्षकों को प्रतिदिन अपडेट देने वाले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट नए डिजाइन में ऑनलाइन हो गई है। पूरी तरह डायनेमिक इस वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं को सूचनाओं का पता करने और उसे देखने में पहले से ज्यादा सुविधा रहेगी। पहले की तरह तीन वेबसाइट पेज से भी छात्र-छात्राओं और कॉलेजों को मुक्ति मिल गई है। नई वेबसाइट पर चौ.चरण सिंह विवि के समस्त लिंक होमपेज पर होंगे। प्रवेश, पंजीकरण, एडमिट कार्ड और मेन वेबसाइट जैसे लिंक के लिए छात्रों को अलग-अलग होमपेज पर नहीं भटकना होगा। इससे सर्च इंजन में सीसीएसयू को सर्च करना और आसान
हो जाएगा।
पिछले कुछ वर्षों से जारी विवि की मुख्य वेबसाइट पर दो अन्य होम पेज भी लिंक करते थे। इसमें एक था रिजल्ट एवं दूसरा रजिस्ट्रेशन-एडमिट कार्ड। सर्वर पर स्पेस नहीं होने से विवि ने अलग होमपेज दिए हुए थे, लेकिन इससे लाखों छात्र परेशान थे। नोटिस और अपडेट को लेकर भी विवि की पुरानी वेबसाइट पर कुछ भी स्पष्ट नहीं था, लेकिन ऑनलाइन हुई नई वेबसाइट से छात्र एवं कॉलेजों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी।
विवि से जुड़े समस्त कार्यों के पेज अब मेन वेबसाइट के होम पेज से ही लिंक रहेंगे। यदि छात्र रिजल्ट देखना चाहेगा तो उसे उपरोक्त वेब एड्रेस से ही वेबसाइट में एंट्री करनी होगी। यहां से ही रिजल्ट आइकन पर जाते हुए छात्रों को रिजल्ट सर्वर पर ट्रांसफर किया जाएगा। खास बात यह भी है कि नई वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी-कैंपस, कॉलेज-इंस्टीट्यूट और स्टूडेंट सेक्शन तीनों अलग-अलग दिए गए हैं। इन सेक्शन में भी विभिन्न कार्यों के आइकन अलग रहेंगे।
यहीं नहीं विवि वेबसाइट से अब कोई भी सर्कुलर सीधे प्रिंट नहीं होगा। जैसे ही स्टूडेंट कोई सर्कुलर या नोटिस डाउनलोड करेंगे तो उन्हें निर्धारित विंडो में विशेष अंकीय कोड (कैप्चा) दर्ज करना होगा। कोई इमेज समझ नहीं आने पर छात्रों को इसे बदलने की सुविधा रहेगी।


