Begin typing your search above and press return to search.
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू हुई विश्वविद्यालय परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में कल से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं

सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में कल से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 254 कॉलेजों के लिए 223 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण के लिए सात नोडल केंद्र भी बनाए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बस्ती जिले के 55, महाराजगंज जिले के 63, संतकबीरनगर जिले के 53, सिद्धार्थनगर जिले के 27, श्रावस्ती जिले के नौ और बलरामपुर जिले के 16 महाविद्यालयों को इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
उन्होने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
Next Story


