युनाइटेड और बार्सिलोना आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे
इंग्लैंड का मैनचेस्टर युनाइटेड और स्पेन का बार्सिलोना हाल ही में अपने यहां हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक लीजेंड मैच ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान पर खेलेंगे
लंदन। फुटबॉल के दो दिग्गज क्लब इंग्लैंड का मैनचेस्टर युनाइटेड और स्पेन का बार्सिलोना हाल ही में अपने यहां हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक लीजेंड मैच ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान पर खेलेंगे। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ी एक चैरिटी मैच के लिए एकत्रित होंगे और मैनचेस्टर, बार्सिलोना तथा कैमब्रिल्स में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में बाजू पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरेंगे।
खिलाड़ी अपनी जर्सी के पीछे अपने शहर का नाम भी लिखवाएंगे। जैसा बार्सिलोना ने 20 अगस्त को सत्र के पहले मैच में बेतिस के खिलाफ किया था।
मैच से पहले एक मिनट का शोक भी रखा जाएगा। मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम में एडविन वान डेर सार, रुड वान निस्टेलरोय, पार्क जी सुंग और वेस ब्राउन जैसे खिलाड़ी होंगे, जबकि बार्सिलोना में इडगर डेविड, पैट्रिक क्लूवर्ट, गाइज्का मेनडिएटा, एरिक अबिडाल जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।


