युनियन के कार्यकर्ताओं ने की अस्पताल परिसर की सफाई
सफाई अभियान के दूसरे चरण में बीएसपी के माइंस चिकित्सालय में श्रमदान कर सीटू, एसके एमएस, छत्तीसगढ़ माइंस वर्कर्स युनियन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर की सफाई की

दल्लीराजहरा। सफाई अभियान के दूसरे चरण में बीएसपी के माइंस चिकित्सालय में श्रमदान कर सीटू, एसके एमएस, छत्तीसगढ़ माइंस वर्कर्स युनियन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर की सफाई की। इस दौरान झाडु पोछा के साथ ही बीएसपी अस्पताल परिसर के अंदर फै ली कुडे करकट, पेड़ पौधे के सुखे पत्ते, जाली को साफ किया।
इस दौरान सीटू सचिव प्रकाश क्षत्रीय, संगठन सचिव ज्ञानेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा, जे गुरूवुल, विजय शर्मा, गणेश अलख राम, छत्तीसगढ माइन वर्कर्स युनियन के अध्यक्ष अजय सिंह, लक्ष्मण शर्मा, सीएस पांडेय सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे. 12 मार्च 2012 से लेकर 23 जुलाई 2016 तक ठेका सफाई कर्मचारियों के रूप में बीएसपी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके 12 पुराने कर्मचारी सुशील, सहदेव, गजेन्द्र, संतोष कुमार, बंसत चौकसे, लक्ष्मी, मीना, कविता, खोमिन, लता, गंगा बाई ने अस्पताल पंहुचकर साफ सफाई की।
इस दौरान सफाई ठेका कर्मचारियों ने कहा कि 5 वर्ष तक सेवा देने के बाद नये ठेका समिति द्वारा 25 जुलाई 2016 को जब उन्हें काम से हटा दिया गया. तब उनके द्वारा 1वर्ष तक बीएसपी अस्पताल के सामने पुराने कर्मचारियों को काम मे रखने के मांग को लेकर पंडाल डाल धरने पर बैठे रहे. आज 19 माह बीत जाने के बाद उन्हें काम में नही रखा गया है।
जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. 5 वर्षों तक अस्पताल में दिये सेवा के बाद अस्पताल की सफाई की बदहाल स्थिति से हो रही मरीजों एवं उनके परिवार की परेशानियों को देखते हुए वे इस अभियान से जुड़कर श्रमदान के रूप में अस्पताल की सफाई कर रहे है.
ट्रांसफार्मर में आग लगने से पुरा गांव अंधेरे में डुबा
ग्राम पंचायत पटेली के वार्ड 11 स्थित ट्रांसफार्मर में रविवार रात्रि आग लगने से पुरा गांव रात भर अंधेरे में डुबा रहा. ग्रामीणों ने रात में ही बड़ी दुर्घटना से बचने विघूत विभाग के हेड ऑफिस डौण्डी दुरभाष पर इसकी जानकारी दी. ततपश्चात विभाग की ओर से बिजली सप्लाई बंद की गई।
ट्रांसफार्मर में आग लगने से आस पास के निवासरत लोग ट्रांसफार्मर के फटने की आशंका को देखते हुए घर से निकलकर निकले. समय पर बिजली आपूर्ति को बंद नही की जाती तो वास्तव में बड़ी घटना घट सकती थी. जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर स्थित थी उसके आस पास कच्चे मकान बने हुए थे।
बढ़ती गर्मी से विद्यूत उपकरण के अधिक इस्तेमाल से ट्रांसफार्मर में ओवरलोड पड़ने से आग लगने की घटना घटी. गांव में 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति ढप रही ।रात बिजली नही रहने से ग्रामीणों को गर्मी में बिना पंखे के रात गुजारना पड़ा. बिजली नही होने से छोटे बच्चों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी.
सश्मिं राजहरा का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल्लीराजहरा का परीक्षा परिणाम 95.17 प्रतिशत रहा. विद्यालय में परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखलाकसा एमएल दिल्लीवार एवं अध्यक्षता धरमचंद जैन ने किया. विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी शिखरचंद जैन, विशिष्ट अतिथि व्यवस्थापक कोषाध्यक्ष अशोक टाटिया एवं विद्यालय प्राचार्य भूपेन्द्र तिवारी थे।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा अरू ण से नैतिक दत्ता प्रथम, वंदना द्वितीय, तुषार तृतीय, कक्षा उदय से योगिता प्रथम, खेमकुमार द्वितीय, सिमरन तृतीय, कक्षा प्रथम खुशी यादव प्रथम, पल्लवी साहू द्वितीय, स्वाति टेकाम तृतीय, कक्षा द्वितीय से लोकेशदास प्रथम, आदित्य हुकरे द्वितीय, जानवी तृतीय, कक्षा तृतीय से निहाल निर्मलकर प्रथम, द्वितीय, कशिश तृतीय, कक्षा चतुर्थ से वरूण कुमार प्रथम, डिम्पल द्वितीय, रेश्मा तृतीय, कक्षा पंचम (अ व् में रितिका ठेमस्कर प्रथम, समीक्षा सांगे द्वितीय, क्षितिज साहू तृतीय, कक्षा पंचम (ब व् लक्ष्मी कुशवाह प्रथम, प्राची साहू एवं साक्षी नेताम द्वितीय, यामिनी तृतीय, पूर्व माध्यमिक विभाग में कक्षा षष्टम में कुमारी कामेश्वरी प्रथम, प्रेम कुमार यादव द्वितीय, कुमारी पोली बोरकर तृतीय, षष्टम (बव् में उवर्शी साहू प्रथम, प्रेमसागर द्वितीय, पुरूषोत्तम यादव तृतीय, कक्षा सप्तम से कुमारी सृष्टि कुमारी प्रथम, कुमारी पूर्वा साहू द्वितीय, कुमारी अंजली वर्मा तृतीय, कक्षा सप्तम (बव् से कुमारी नंदनी तिवारी प्रथम, अर्पित तिवारी द्वितीय, कुमारी प्रतिमा सिंह तृतीय, कक्षा अष्टम (अव् से कुमारी (ममता सिंह प्रथम, इंद्रजीत साहू द्वितीय, कुमारी हेमलता यदुवंशी तृतीय, कक्षा अष्टम (बव् से कुमारी डिकेश्वरी प्रथम, हिमांशु पाटिल द्वितीय, गौरव तृतीय, कक्षा नवम से मनीष रावटे प्रथम, दीप्ति यादव द्वितीय, नीरज कुमार तृतीय, कक्षा नवम (बव् से खेमराज साहू प्रथम, कुमारी अंजू साहू द्वितीय, कुमारी अंकिता वर्मा तृतीय, कक्षा एकादश से गणित संकाय से कुमारी आराधना साहू प्रथम, कुमारी ज्योति साहू द्वितीय, कुमारी सिंह तृतीय, विज्ञान संकाय से कुमारी सिंह प्रथम, कुमारी दिव्या तिवारी द्वितीय, फनीस कुमार द्वितीय, कुमारी सौम्या तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।


