केंद्रीय मंत्री बोले- दिल्ली में दलित बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले हर संभव मदद की जएगी
केंद्रीय राज्य मंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है

नई दिल्ली। दिल्ली कैंट इलाके के ओल्ड नांगल श्मशान घाट में नौ साल की दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या की घटना के मामले में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने पीड़ित परिवार से भेंट कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि वह राजधानी में घटी इस हृदयविदारक घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अगर घटना में पुलिस कर्मियों की लापरवाही मिलती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि, इस मामले में कुल 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जांच के बाद दोषी मिले आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।


