Top
Begin typing your search above and press return to search.

फरीदाबाद को दोनों हाथों से लूट रहे है केंद्रीय मंत्री

 तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने जिले में अवैध रेती खनन, बिगड़ती कानून व्यवस्था व जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों को लेकर आज केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल

फरीदाबाद को दोनों हाथों से लूट रहे है केंद्रीय मंत्री
X

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने जिले में अवैध रेती खनन, बिगड़ती कानून व्यवस्था व जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों को लेकर आज केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर फिर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार आज फरीदाबाद शहर को दोनों हाथों से जमकर लूटने में लगे हुए है।

मंत्री के रुतबे के आगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक बेबस नजर आ रहे है और जिसके चलते फरीदाबाद में ऐसा लग रहा है कि मानो मुख्यमंत्री की ओर से केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदारों को खुली लूट मचाने का एक तरह से लाईसेंस दे दिया गया हो। हालात इतने खराब है कि मंत्री के रिश्तेदार जमीनों पर जबरन कब्जा कर रहे है। पीड़ित लोगों द्वारा गुहार लगाने के बावजूद जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा कोई अकुंश न लगाए जाने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को संज्ञान लेना पड़ा है, जो इस बात का प्रमाण है कि फरीदाबाद में किस तरह से गुंडातत्व हावी है।

उन्होंने कहा कि एक ओर तो राज्य सरकार रेती के अवैध खनन पर पाबंदी लगाए हुए है, जबकि दूसरी ओर फरीदाबाद में जिला प्रशासन की नाक के नीचे पूरी रात यमुना से बड़े-बड़े डंपरों द्वारा रेती का अवैध खनन लगातार जारी है। लोगों द्वारा जब अपने गृह निर्माण के लिए छोटी-छोटी बुग्गियों में रेती लाई जाती है तो खनन विभाग द्वारा उन लोगों के खिलाफ चालान करके उनकी बुग्गी तक को जब्त कर लिया जाता है, लेकिन माईनिंग विभाग को ये बड़े-बड़े डंपर दिखाई नहीं देते क्योंकि इन पर सीधे-सीधे मंत्री के रिश्तेदारों का संरक्षण प्राप्त है।
नागर ने मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने शहर को लूट रहे लुटेरों पर अकुंश नहीं लगाया तो वह जिले में बड़ा जनांदोलन करने पर मजबूर होंगे।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में अब लूट की राजनीति किसी भी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी और वह इस खुली लूट के विरोध में सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। नागर आज 'चलो गांव की चौपाल की ओरÓ कार्यक्रम के तहत गांव बदरौला में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सभा में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्राम की सरदारी की ओर से विधायक ललित नागर का सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत सत्कार किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं भी रखी, जिसको लेकर उन्होंने विधायक को बताया कि गांव के स्कूल मेंं शिक्षकों की भारी कमी है, जिसके चलते छात्रों का भविष्य चौपट होता नजर आ रहा है वहीं गांव में बुजुर्गाे को समय पर पैंशन नहीं मिलती और अनेकों बुजुर्गाे की पैंशन काट दी गई है।

इसके अलावा गांव में दलित समाज के लिए कोई चौपाल नहीं है इसलिए हरिजन चौपाल का निर्माण करवाया जाए वहीं गांव में एक सामूहिक बारात घर भी बनवाया जाए। इसके अलावा दलित समाज के लोगों ने एकजुट होकर कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए थे, जिनमेें गांव के कुछ लोग प्लाट से वंचित रह गए थे, लेकिन अब भाजपा सरकार के तीन साल बीतने के बावजूद भी गांव में एक भी प्लाट सरकार द्वारा मुहैया नहीं करवाया गया है। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने कहा कि वह जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए निर्देश देंगे।

इस अवसर पर गजराज सरपंच, कदम सिंह सरपंच, खजान सिंह, दयाराम मेम्बर, श्याम सिंह फौजी, बृजलाल, सोहन लाल, श्रीचन्द, राजवीर सरदाना, शोराज सरदना, वेदपाल सिंह, आजाद सरपंच, चाहाती, राजवीर सिंह, बलराज सिंह, श्यामलाल नागर, अतर सिंह, भंवर सिंह, टेकचंद, भगवत नंबरदार, रुपेश मेम्बर, श्यामबाबू, मुकेश अधाना, सूरजपाल भूरा, पोप सिंह, जयचंद्र, जयराम सरपंच, चौ ननकी, नरेन्द्र नम्बरदार, भूरा सिंह, कालीचरण सिंह, बाबू लाल रवि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it