भारत-बेलारुस निवेश संधि प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बेलारुस के बीच निवेश संधि पर हस्ताक्षर एवं उसका अनुमोदन करने की मंजूरी दे दी है

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बेलारुस के बीच निवेश संधि पर हस्ताक्षर एवं उसका अनुमोदन करने की मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी।
बैठक में भारत और बेलारुस के बीच तेल एवं गैस क्षेत्र में एक सहमति पत्र को भी पूर्व प्रभाव से मंजूरी दी गयी। निवेश संधि से दोनों देशों के बीच आपसी निवेश बढ़ने की संभावना है।
इससे दोनों देशों के निवेशकों के भरोसे में इजाफा होगा और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के अवसर बढ़ेंगे तथा रोजगार सृजन पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
यह निवेश संधि यूराेशियाई आर्थिक संघ के साथ रणनीति बनाने में भी सहायक होगी। बेलारुस पहले से ही यूरोशियाई आर्थिक संघ का सदस्य है।
इससे पहले किर्गिस्तान के साथ निवेश संधि की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा रुस के साथ निवेश संधि का नवीनीकरण किया जा रहा है।
भारत ने बेलारुस के साथ 12 सितंबर 2017 को वहां के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान तेल एवं गैस के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये थे।
इससे दोनों देशों के बीच तेल एवं प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में निवेश और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इससे दोनों देशों की इस क्षेत्र की कंपनियां आपसी सहयोग कर सकेंगी। यह सहमति पत्र हस्ताक्षर करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए प्रभावी होगा।


