ममता ने केंद्रीय बजट को विवादास्पद बताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्रीय बजट को विवादास्पद और दिशाहीन बताया और कहा कि इसमें देश की भावी योजना का कोई खाका पेश नहीं किया गया है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्रीय बजट को विवादास्पद और दिशाहीन बताया और कहा कि इसमें देश की भावी योजना का कोई खाका पेश नहीं किया गया है। बनर्जी ने बजट के विरोध में सिलसिलेवार ट्वीट किया, "एक बहुत ही विवादास्पद बजट जो दिशाहीन, बेकार, आधारहीन, मिशनरहित और कार्रवाईविहीन, हृदयहीन है।"
बनर्जी ने कहा कि सरकार ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। इसके साथ ही ममता ने नोटबंदी के बाद बैंकों से पैसे की निकासी पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने की मांग की।
ममता ने ट्वीट में कहा, "अपनी विश्वसनीयता खो चुकी सरकार के इस बजट में देश के लिए कोई योजना नहीं है। करदाताओं के लिए अभी भी बैंकों से पैसे की निकासी पर प्रतिबंध हैं। इन प्रतिबंधों को तुरंत हटाएं।"
बनर्जी ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से नंबरों की बाजीगरी है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "पूरी तरह से भ्रामक। बजट में नंबरों की बाजीगरी और खोखले शब्दों के अलावा कुछ भी नहीं है।"


