Begin typing your search above and press return to search.
महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण में पिछले साल की तुलना 37 फीसदी का इजाफा
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो जाएगा

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।
जेटली ने आम बजट पेश करते हुए कहा, "महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण 2016-17 में बढ़कर लगभग 42,000 करोड़ रुपये हो गया था। पिछले साल की तुलना में इसमें 37 फीसदी का इजाफा हुआ है।"
उन्होंने कहा, "सरकार आश्वस्त है कि स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।"
उन्होंने 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए आवंटन राशि बढ़ाकर 5,750 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा।
FM: Amendment to EPF act to reduce contribution to 8% for women pic.twitter.com/xI6jkUvvBi
— Lok Sabha TV (@loksabhatv) February 1, 2018
Next Story


