अभियुक्त के शपथपत्र पर कांग्रेस द्वारा राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण : कौशिक
धरमलाल कौशिक ने आज यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पूर्व भाजपा शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने इस घोटाले को संज्ञान में लेकर जांच करवाई थी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने राज्य के चर्चित नान घोटाला मामले में कई वर्षों तक जेल होकर लौटने वाले अभियुक्त के शपथपत्र के आधार पर राजनीति करने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
श्री कौशिक ने आज यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पूर्व भाजपा शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने इस घोटाले को संज्ञान में लेकर जांच करवाई थी और अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।उन्होंने कहा कि एक ऐसे आदतन अपराधी जो दो बार में पांच वर्ष से अधिक समय तक जेल होकर आया हो उससे हलफनामा दिलाकर उसके आधार पर राजनीति करना कांग्रेस का चरित्र ही दिखा रहा है।उन्होंने कहा कि एक अन्य अभियुक्त के आवेदन पर एसआइटी गठित कर देना बिल्कुल गैर कानूनी है।
उन्होने कहा कि डा.सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पीडीएस के माध्यम से जिस तरह के ऐतिहासिक कार्य किये उस पर समूची हमें गर्व है। यहां की चावल वितरण योजना को न केवल संयुक्त राष्ट्र संघ की विभिन्न एजेंसियों से अपितु दुनिया के कई देशों से सराहना मिली है। एक मामले में तो स्वयं उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ का मॉडल समूचे देश में लागू करने केंद्र सरकार को कहा था। श्री कौशिक ने कहा कि डा.सिंह की लोकप्रियता से अभी तक घबराये कांग्रेसी उनकी छवि को नुकसान पहुचाने किसी भी हद तक जा रहे हैं।
श्री कौशिक ने कहा कि अभी इस मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय में भी चल रही है ऐसे समय में मुख्य अभियुक्त से इस तरह का बयान दिलाने का सीधा अर्थ यही है कि निहित स्वार्थी तत्व इस मामले में न्यायायिक प्रक्रिया को प्रभावित करना चाहते हैं।


