भोपाल में यूनेस्को की दो दिवसीय सब-रीजनल कॉन्फ्रेंस 17 अप्रैल से शुरू
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ भोपाल में विश्व विरासत पर सब-रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 17 से 18 अप्रैल तक किया जा रहा है

भोपाल। यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ भोपाल में विश्व विरासत पर सब-रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 17 से 18 अप्रैल तक किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यूनेस्को नई दिल्ली के ऑफिस-इन-चार्ज श्री हिचकील देलमिनी और पर्यटन, मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में किया जाएगा।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, दो दिवसीय सत्र में भारत सहित भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि विश्व विरासत स्थलों के संरक्षण के क्षेत्र में उपलब्धियों, चुनौतियों एवं आगामी रणनीति जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।
सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर विश्व धरोहरों के संरक्षण की दिशा में पिछले 50 वर्षों की उपलब्धियों को देखेगा और अगले 50 वर्षों के बारे में मंथन करेगा, जिसका केंद्र विश्व विरासत और सतत विकास, विश्व विरासत और सतत पर्यटन, विश्व विरासत और वैश्विक रणनीति, ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य जैसे विषय होंगे।
सम्मेलन सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा और स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करेगा।


