डिग्री धारी पिछले सात सालों से ठेला लगाकर बेच रहा चाट
उत्तर प्रदेश के हरदोई में डिग्री धारी नौजवान कमजोर आर्थिक हालातों के चलते पिछले सात सालों से चाट ठेला लगा रहा है।

हरदोई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोजगार के मुद्दे पर पकौड़ा बेचने को लेकर दिये गये बयान पर भले ही कुछ समय तक राजनीतिक हलके में चर्चा का विषय बना हो मगर उत्तर प्रदेश के हरदोई में डिग्री धारी नौजवान कमजोर आर्थिक हालातों के चलते पिछले सात सालों से चाट ठेला लगा रहा है।
डिग्री धारक इस नवयुवक ने अपने ठेले का नाम ‘एमए ,बीएड टीईटी पास बेरोजगार चाट कार्नर’ रखा है। विज्ञान से स्नातक, समाज शास्त्र से परास्नातक के अलावा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीएड और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने वाला निमिष अपनी मां का इकलौता बेटा हैं।
शिक्षा पूरी कर सालों नौकरी के लिए भटकने के बाद निमिष ने जिले के पिहानी कस्बे में तीन बंदर पार्क के पास सड़क पर चाट का ठेला लगाया जिस पर इंग्लिश में एमए,बीएड, टीईटी 2011 बेरोजगार चाट कार्नर लिखा है। कस्बे के निजामपुर मोहल्ले के रहने वाले निमिष ने बेरोजगारी से संघर्ष करने के बाद रोजगार की नियत से यह चाट का ठेला लगाया और पकौड़े एवं आलू की टिक्की बेचकर अपना कारोबार शुरु किया।


