उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को दिल्ली एयरलिफ्ट करने की तैयारी, एम्स में होगा अब इलाज
रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स इलाज के लिए भेजा

लखनऊ। रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स इलाज के लिए भेजा जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में पीड़िता तथा वकील को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, एयर एम्बुलेंस लखनऊ से 6:30 बजे रवाना होकर 7:30 बजे दिल्ली लैंड करेगी।
इसके बाद वहां दोनों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया जाएगा। लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता तथा वकील की हालत सुधर रही है।
ट्रॉमा सेंटर के मीडिया प्रभारी डॅा संदीप तिवारी ने कहा, "28 जुलाई के बाद से आज पीड़िता की हालत में सुधार दिखा है। उसका बुखार कम हो गया है। वह इशारों में अब संकेत समझ रही है। वकील के बाद अब पीड़िता को भी वेंटीलेटर से हटाया जाएगा। भर्ती वकील अभी भी डीप कोमा में है।"
उन्होंने बताया कि "अब वह इशारे समझ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता का अब एम्स दिल्ली में इलाज होगा। सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म पीड़िता को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।
अब उसका आगे का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में ही होगा।"पीड़िता को दिल्ली ले जाने के लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं।
गौरतलब है कि उन्नाव मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली के एम्स में दुष्कर्म पीड़िता का इलाज कराया जाएगा।


