Begin typing your search above and press return to search.
तिहाड़ में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत
एशिया की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली तिहाड़ जेल में संदिग्ध मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है

नई दिल्ली। एशिया की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली तिहाड़ जेल में संदिग्ध मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिनों में यहां 2-3 कैदियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। तिहाड़ प्रशासन ने हर मौत को 'सुसाइड' करार दिया है। सवाल यह है कि देश की बाकी तमाम जेलों से तिहाड़ की सुरक्षा का बजट सबसे ज्यादा है, फिर भी आखिर यहां आये दिन कैदी आत्महत्या पर उतारु क्यों हैं?
शुक्रवार को जिस कैदी की संदिग्ध मौत हुई उसका नाम गगन (21) है। गगन विचाराधीन कैदी था। उस पर चार मामले चल रहे थे। गगन की मौत की पुष्टि डीजी दिल्ली जेल संदीप गोयल ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात करते हुए की।
संदीप गोयल के मुताबिक, "गगन तिहाड़ जेल नंबर-3 में बंद था। शुक्रवार (7 फरवरी) को गगन का शव शौचालय में संदिग्ध हालात में लटका हुआ मिला था।"
Next Story


