जनता मोदी की असलियत समझ चुकी, अब बहकावे में नहीं आने वाली : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की असलियत समझ चुकी है और वह उनके बहकावे में आने वाली नहीं है

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की असलियत समझ चुकी है और वह उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
होली मिलन समारोह में शामिल होने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आये श्री गहलोत ने आज यहां पत्रकारो से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनावों भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के प्रति माहौल ही नहीं है और श्री मोदी अगले प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जुमला पार्टी बताते हुये कहा कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह कह रहे है कि देश में 50 वर्षो तक भाजपा शासन करेगी। तो इसका मतलब उनका शासन आयेगा तो चुनाव ही नहीं कराये जायेगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 25 लोकसभा सीट पर पार्टी की प्रत्याशी तय करने के लिये स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है तथा हाई कमान की ओर से ही शीघ्र नाम का ऐलान हो जायेगा। इससे पूर्व श्री गहलोत यहां एक होटल में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के होली स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए।


