शिक्षा के साथ खेलों की भी महत्व समझे: राजेश साहू
समीपस्थ ग्राम चिपरीडीह में 8 सितम्बर रविवार को गांव के महावीर चौक में श्री महावीर गणेश उत्सव समिति एवं ग्रामीवासियों द्वारा खेलकूद का आयोजन किया गया

नवापारा-राजिम। समीपस्थ ग्राम चिपरीडीह में 8 सितम्बर रविवार को गांव के महावीर चौक में श्री महावीर गणेश उत्सव समिति एवं ग्रामीवासियों द्वारा खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर जिला ग्रामीण भाजपा प्रचार-प्रसार मंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश साहू उपस्थित थे।
उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए राजेश साहू ने कहा कि खेल बच्चे की स्वाभाविक क्रिया है। भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के बच्चे विभिन्न प्रकार के खेल खेलते हैं। ये विभिन्न प्रकार के खेल बच्चों के सम्पूर्ण विकास में सहायक होते हैं। खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास एवं नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है
श्री साहू ने कहा कि शिक्षक और माता-पिता खेल के महत्व को समझें और पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलों पर भी महत्व दे। खेलों से बच्चों में छिपी प्रतिभा भी उभरती है। इस अवसर पर श्री साहू ने प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लौटन गिलहरे, प्रीतम साहू, राजकिशोर साहू, रितेश साहू, वेदराम साहू, कमलेश साहू, सोमन, गांव के वरिष्ठ नागरिक, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को सहयोग रहा।


