हटरी बाजार रेल्वे फाटक पर बनेगा अंडरब्रिज
हटरी बाजार रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज बनना तय हो गया है

भाटापारा। हटरी बाजार रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज बनना तय हो गया है। रेलवे ने भी इस संबंध में अपना आदेश जारी कर दिया गया है। और संभावना है कि माह के अंत में या होली के पूर्व इसका भूमिपूजन कार्य संपन्न होगा।
विदित हो कि गत माह अपने वार्षिक निरीक्षण पर आये रेल्वे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन से विधायक शिवरतन शर्मा ने स्थानीय स्टेशन परिसर पर मुलाकात की थी और राज्य सरकार के अंशदान की जानकारी देते हुये रेल्वे की तरफ से विलंब होने की बात प्रमुखता से रखी थी। इस पर महाप्रबंधक ने शीघ्र आवश्यकता कार्यवाही का भरोसा जताया था। महाप्रबंधक के दौरा के बाद लोगों को आस लगी हुई थी और रेल्वे सूत्रों ने बताया कि गुरूवार देर शाम उक्ताश्य का अवार्ड होने से हटरी बाजार रेलवे फाटक पर शहर के नागरिकों के हितों का ध्यान रखते हुये अंडरब्रिज बनाये जाने की प्रक्रिया अब शीघ्र प्रारंभ होगी।
इस संबंध में पूर्व में हीं टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस कारण संभावना है कि इस माह के अंत में हटरी बाजार रेलवे फाटक पर बनने वाले अंडरब्रिज के लिए भूमिपूूजन कार्य भी संपन्न हो जायेगा। रेलवे फाटक पर तीन लाईन होने से ट्रेनों की आवाजाहीं काफी बढ गई थी जिसके फलस्वरूप रेलवे फाटक काफी देर तक बंद रहता था और आम नागरिकों को अपनी जान जोखिम में डालकर बंद रेलवे फाटक को मजबूरन मे पार करना पडता था।
रेलवे ने जनता से सहयोग की अपील की
रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज निर्माण के कारण रेलवे फाटक पूर्णतया बंद रहेगा और आम जनता नागरिकों को ओव्हर ब्रिज या सिद्धबाबा फाटक से आना-जाना करना पडेगा। पैदल नागरिकों के लिए रेलवे उनकी आवाजाहीं के लिए विचार कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है।
रेलवे फाटक बंद करने की अनुमति मिली
हटरी बाजार गेट पर अंडर ब्रिज निर्माण के चलते रेलवे फाटक को बंद रखने की अनुमति जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से रेल्वे प्रशासन को मिल गई है। बहरहाल अंडरब्रिज निर्माण से लोगों मे खुशी का माहौल है।


