अंडर-19 विश्व कप :भारत ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
भारत ने सलामी बल्लेबाज मंजोत कालरा की शतकीय पारी की बदौलत यहां बे ओवल मैदान पर अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया।

टौरांग। भारत ने सलामी बल्लेबाज मंजोत कालरा की शतकीय पारी की बदौलत यहां बे ओवल मैदान पर अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मंजोत कालरा के 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया। कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए।
The #BoysInBlue beat Australia U19 by 8 wickets to clinch the #U19CWC pic.twitter.com/91YeZNJ3hI
— BCCI (@BCCI) February 3, 2018
आस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में 216 रनों पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेर्लो ने 76 और परम उप्पल ने 34 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंजबाज शिवा सिंह, नागरकोटी, पोरेल और रॉय को 2-2 विकेट मिले।
Team gave brilliant performance under guidance of Rahul Dravid. COA will present award of Rs 30 Lakh to players. I would like to propose to them to give Rs 25 Lakh each to support staff & selectors: CK Khanna, BCCI Acting President #U19WorldCupFinal pic.twitter.com/AgEYUEElYN
— ANI (@ANI) February 3, 2018


