राधाकृष्ण टंडन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कि जोगी से सौजन्य मुलाकात
पिछले दिनों अभनपुर क्षेत्र के 1 हजार से अधिक लोग राधाकृष्ण टंडन के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से सौजन्य मुलाकात की

नवापारा-राजिम। पिछले दिनों अभनपुर क्षेत्र के 1 हजार से अधिक लोग राधाकृष्ण टंडन के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से सौजन्य मुलाकात की। विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए मेलाराम डाण्डे ने बताया कि क्षेत्र के 1 हजार से अधिक लोगों ने जोगी निवास पहुंचकर जोगी कांग्रेस की सदस्यता ली।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुए, जिसका नेतृत्व धनेश्वरी डाण्डे कर रही थी। बिलासपुर दौरे से लेट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री एवं जोगी कांग्रेस के संयोजक अजीत जोगी ने उपस्थित लोगों को विलंब से पहुंचने की क्षमा मांगते हुए कहा कि मैं तो आपका हूं। आप सब मेरे दिल में बसे हो।
जोगी ने कहा कि मैं अपने नेताओं की तरह लंबी-लंबी घोषणा पत्र लिखने वाला या बोलने वाला नहीं हूं। मैं आज की वस्तु स्थिति जरूरत की बात करता हूं तभी तो मैं घोषण पत्र नहीं शपथ पत्र बनवाया हूं। जिसमें किसान भाईयों की धान की कीमत 2500 प्रति क्विंटल, किसानों का कर्ज माफी, उन्नीस लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी और प्रदेश के कोई भी परिवार में जन्में बेटियों के नाम 1 लाख रू. का फिक्स डिपॉजिट आदि सुविधओं का इंतजाम करूंगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए काम करेगी। उपस्थित जनता को संबंधित करते हुए राधाकृष्ण टंडन ने कहा कि हम सब वादा करते हैं कि अभनपुर सीट जनता कांग्रेस छग की झोली में डालेगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि हम सफल होंगे। जनता हमारी साथ देगी उनका आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से खेमराज कोसले, टीकमचंद राठी, बलविंदर गांधी, राजेन्द्र सिन्हा, सांवलदास टंडन, रामाधार बंजारे, मोहन गिलहरे, युवा प्रदेश महासचिव, नीलकमल गिलहरे, मेलाराम डाण्डे, मुकेश ढीढी, मनमोहन कुर्रे, मुन्ना बांधे, अखिलेश निराला सहित बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।


