Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने ग्रेनो प्राधिकरण पर किया जबरदस्त आंदोलन

किसानों की ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ से हुई वार्ता, वार्ता में ज्यादातर मांगों पर नहीं बनी सहमति

किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने ग्रेनो प्राधिकरण पर किया जबरदस्त आंदोलन
X

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में बृहस्पतिवार ग्रेनो प्राधिकरण के गोल चक्कर पर इकट्ठा होकर प्राधिकरण के लिए मार्च किया और प्राधिकरण के गेट पर स्थित बेरीकेट को दौड़ते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और झड़प भी हुई, आखिरकार किसान प्राधिकरण गेट पर प्रदर्षन करने के बाद धरना पर बैठ गए।

धरने की अध्यक्षता जगत सिंह भाटी ने की धरने का संचालन जगबीर नंबरदार सूबेदार ब्रह्मपाल ने किया। धरने को बड़ी संख्या में सहयोग और समर्थन देने किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप यूनियन के नेता बेगराज गुर्जर एवं युवा के प्रदेश अध्यक्ष विकास गुर्जर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए एवं धरने को संबोधित किया।

Kisan Sabha.jpg

किसान सभा के पदाधिकारियों संयोजक वीर सिंह, नगर अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, महासचिव हरेंद्र खारी, सचिव विजेंद्र नगर, सचिव अजय पाल भाटी, सचिव संदीप भाटी, सचिव प्रधान, मनोज भाटी, गवरी मुखिया, सूले यादव, बुद्ध पाल यादव, देवेंद्र त्यागी, जगबीर नंबरदार, यतेंद्र मैनेजर, पप्पू प्रधान, धर्मवीर खटाना, राजीव नागर, महाराज सिंह प्रधान, सीटू के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, महिला समिति की नेता आशा यादव, किसान सभा की सेंट्रल कमेटी के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी ने संबोधित किया किसानों के प्रदर्शन में किसान सभा के संरक्षक जगदीश नंबरदार धरने के दौरान उपस्थित रहे।

Farmer.jpg

पहले से तय कार्यक्रम अनुसार शाम 4 बजे प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ 45 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने बातचीत की बातचीत में आबादियों की लीज बैक जमीन की खरीद के रेट रिवीजन आबादियों की सुनवाई यों में तेजी लाने पुश्तैनी आबादियों में निस्तारण तक तोड़फोड़ रोके रखने अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए रोजगार के संबंध में कार्यवाही करने शिफ्टिंग के संबंध में परीक्षण कर आगे कार्रवाई करने शासन स्तर पर 533 एवं 208 प्रकरणों में पैरवी करने के संबंध में सीईओ ने अपना पॉजिटिव एटीट्यूड दिखाया परंतु किसानों के 10 फीसदी आबादी प्लाट रोजगार की नीति साढे 17 फीसदी प्लॉट कोटा 120 मीटर का न्यूनतम प्लॉट जैसे मुद्दों पर अत्यंत नकारात्मक रुख दिखाते हुए मना कर दिया।

बाहर आकर किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने उपस्थित किसानों को अंदर हुई बातचीत के संबंध में अवगत कराया एवं आगे हजारों की संख्या में आंदोलन कर अथॉरिटी पर पड़ाव डालने का कार्यक्रम बनाने का आह्वान किया, कार्यक्रम हेतु इसी इतवार को सभी किसानों की मीटिंग बुलाई जा रही है जिसमें प्राधिकरण पर 10 फीसदी आबादी प्लॉट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा रोजगार की नीति न्यूनतम प्लॉट का साइज 120 वर्ग मीटर करने साढे 17 फीसदी कोटा को बहाल करने एवं नई भूमि खरीदो में 6 फीसदी किसान कोटा के प्लॉटों को बहाल करने की मांग करते हुए आंदोलन किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it