Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऊर्जा मंत्री तोमर के नेतृत्व में शहरवासियों ने एक साथ 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए

संगीतधानी ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी में स्थित लक्ष्मण तलैया रविवार की शाम अद्भुत व अलौकिक दृश्य से सराबोर हो गई

ऊर्जा मंत्री तोमर के नेतृत्व में शहरवासियों ने एक साथ 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए
X
ग्वालियर। संगीतधानी ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी में स्थित लक्ष्मण तलैया रविवार की शाम अद्भुत व अलौकिक दृश्य से सराबोर हो गई। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने शहरवासियों के साथ 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए। एक साथ इतने दीपों के प्रज्ज्वलन से लक्ष्मण तलैया ही नहीं ग्वालियर दुर्ग की प्राचीर भी दीप्तमान हो गई। पवित्र नगरी अयोध्या में राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह दीपदान कार्यक्रम आयोजित हुआ।
ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी तथा सर्वश्री अशोक शर्मा, अरूण कुलश्रेष्ठ, आकाश श्रीवास्तव, मनमोहन पाठक, योगेंद्र तोमर, वृज मोहन शर्मा व श्रीमती सरला शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन, एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह व एसडीएम लश्कर नरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भी दीप प्रज्ज्वलन में हिस्सा लिया।
इससे पहले मंत्री तोमर ने लक्ष्मण तलैया परिसर में स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दीपदान के बाद भगवान श्रीराम की आरती उतारी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद भक्तजनों ने भगवान श्रीराम, जानकी एवं हनुमानजी के जयकारे लगाए। लक्ष्मण तलैया परिसर में स्थित राम-जानकी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, भगवान बराह मंदिर, हनुमानजी मंदिर व भोलेनाथ जी के मंदिर और लक्ष्मण तलैया 11 हजार दीपों से जगमग हो गए।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि एक समय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के वनवास से वापस आने की खुशी में 'राम ज्योति' जलाकर अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी, तो आज प्राण-प्रतिष्ठा होने की खुशी में सारे देश के साथ ग्वालियरवासी दीपावली मना रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, यह अवसर हम सबके लिए दीपावली की तरह है। दीपावली के पूर्व धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है ग्वालियर में आज लक्ष्मण तलैया पर 'राम ज्योति' प्रज्ज्वलित कर हम धनतेरस का त्यौहार मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस आनंद में यह कार्यक्रम हो रहा है, यह और खुशी की बात है, क्योंकि जहां आनंद है, वहीं भगवान श्री राम हैं। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि 22 जनवरी को दीपों से अपने-अपने घर, दुकान गली, मोहल्लों को सजाएं, जिसका दिव्यतम दीदार सभी शहरवासी करेंगे। ऊर्जा मंत्री ने राम धुन भी जपी और श्री राम की आरती की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it