सस्ते में जमीन दिलाने के बहाने महिला से 9 लाख की ठगी
सस्ते में जमीन दिलाने के नाम पर बैंक के सहायक मैनेजर ने एक महिला से 9 लाख रूपए ठग लिया
बिलासपुर। सस्ते में जमीन दिलाने के नाम पर बैंक के सहायक मैनेजर ने एक महिला से 9 लाख रूपए ठग लिया। बताया जाता है कि आरोपी मैनेजर महिला के घर के पास रहता था जो महिला को बताया कि बैंक में गिरवी रखी जमीन को वे लोग सस्ते दामों में बेच देते हैं। महिला आरोपी बैंक मैनेजर के झांसे में आकर पैसा दे दी।
जब महिला को जमीन नहीं मिली तब उसने अपना पैसा वापस मांग तब मैनेजर ने उसे चेक दे दिया जो बाउंस हो गया उसके बाद पीड़ित महिला थाना पहुंचकर सारा मामला बताया। सरकंडा पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की जांच में लगी हुई है।
सरकंडा थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि जबड़ापारा में रहने वाली 27 वर्षीय श्रीमती अंकिता केशरवानी पति वनीश पड़ोस में ही काठाकोनी निवासी आलोक तिवारी रहता था। आलोक एसडीएफसी बैंक के चांपा शाखा में सहायक मैनेजर के पद पर काम करता था। आलोक ने अंकिता को बताया कि बैंक से लोन लेने के बाद किश्त नहीं पटाने पर बैंक जमीन अपने कब्जे में लेकर नीलाम कर देती है। ऐसी जमीन बहुत कम कीमत में मिलने का झांसा देकर आलोक ने अंकिता को जमीन में पैसा लगाने कहा।
बैंक मैनेजर के पद में होने पर अंकिता आलोक के झांसे में आ गई और अलग अलग करके अंकिता ने आलोक के कहने पर 9 लाख रुपये दे दिये। बाद में आलोक पैसा वापस देने अंकिता को टालमटोल करने लगा। इस बीच अंकिता की शादी हो गई। शादी के बाद अंकिता अपने पैसे वापस मांगने लगी तब आलोक ने अंकिता को बंद खाते का चेक जमा किया। बैंक जाने पर अंकिता को पता चला कि आलोक ने उसे बंद खाते का चेक दिया है। पैसा देने लगातार तीन साल तक टालमटोल करने पर महिला ने सरकंडा थाने में मामला दर्ज कराया है। सरकंडा पुलिस भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।


