Top
Begin typing your search above and press return to search.

मिशन शक्ति के तहत एडीसीपी महिला सुरक्षा ने छात्राओं को किया जागरुक

मिशन शक्ति के तहत एडीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने राम ईश इन्टरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जागरूक करते हुये कहा गया कि यदि आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है

मिशन शक्ति के तहत एडीसीपी महिला सुरक्षा ने छात्राओं को किया जागरुक
X

ग्रेटर नोएडा। मिशन शक्ति के तहत एडीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने राम ईश इन्टरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जागरूक करते हुये कहा गया कि यदि आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है जिसमें आपके अधिकारों का हनन हो तो तत्काल आप वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करें।

पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। हम सभी खाकी वर्दी धारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। इसके साथ ही एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा छात्रोंध्छात्राओं को किसी भी अप्रिय घटना से डरने के बजाय पुलिस से मदद लेने व पुलिस को सूचित करने के लिये प्रेरित किया गया।

Mision Sakti in RamEsh SChool.jpg

एडीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये साइबर हेल्पलाइन 1930 व साइबर से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उपस्थित छात्रध्छात्राओं को जागरूक करते हुये कहा गया कि अपने साथ घटित सभी अच्छी बुरी घटनाओं व साइबर बुलिंग होने पर अपने माता पिता के साथ शेयर करे।

स्कूल में अपने टीचर व परिजनों से अपनी बातें शेयर करें और अगर आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो पुलिस हेल्प लाइन पर भी आप सहायता ले सकते है जहां आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुये तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाती है।

इस अवसर पर राम ईश इन्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा सिंह एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it