मेट्रो लाइन-फ्लाइओवर के नीचे, फुटपाथ पर पौधे लगाने के लिए विभाग बनाएं कार्ययोजना : पर्यावरण मंत्री
दिल्ली की सड़कों किनारे, फुटपाथ पर, सेंट्रल वर्ज पर, फ्लाइओवर के नीचे, मेट्रो के ऐलिवेटेड ट्रैक के नीचे हरियाली बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा

नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों किनारे, फुटपाथ पर, सेंट्रल वर्ज पर, फ्लाइओवर के नीचे, मेट्रो के ऐलिवेटेड ट्रैक के नीचे हरियाली बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।
इसके लिए दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने आज बैठक में दिल्ली मेट्रो, वन विभाग, रेलवे व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियेां को निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली में सजावटी व पर्यावरण हित में पौधों को लगाने के लिए वे अपने अपने इलाकों में संभावनाएं तलाशें फिर कार्ययोजना तैयार कर दें।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि इससे प्रदूषण पर न सिर्फ काबू पाया जा सकेगा हवा में धूल के कणों को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर पौधों से शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। इमरान हुसैन ने सभी विभागों को पौधे लगाने की येाजना पर बल देते हुए कहा कि ऐसे स्थान खोजे जांए जहां पौधे लगाएं जा सकें और ये पौधों का निर्वहन अधिक से अधिक हो इसका भी ध्यान रखना होगा।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ उनकी देखरेख, सिंचाई भी जरूरी है और इसे योजना में शामिल करें ताकि पौधे सूख कर मर न जाएं।
इमरान हुसैन ने विभागों को पौधों को पानी देने के लिए विभिन्न तकनीक अपनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इस दिशा में नई तकनीक पर काम किया जाए और पूरी योजना को तैयार कर इसके लिए एक कार्ययोजना भी बनाई जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अब इस बाबत अगली सप्ताह बैठक में कार्ययोजना प्रस्तुत करें ताकि उस पर सिलसिलेवार ढंग से विचार कर लागू किया जा सके।


