निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट पूर्णता की ओर: पालिका अध्यक्ष
जल आवर्धन योजना के तहत नगर के वार्ड क्रमांक 13 के पीछे निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र ही नगरवासियों को शुद्ध आयरन रहित मीठा पेय जल उपलब्ध हो सकेगा

दल्लीराजहरा। जल आवर्धन योजना के तहत नगर के वार्ड क्रमांक 13 के पीछे निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र ही नगरवासियों को शुद्ध आयरन रहित मीठा पेय जल उपलब्ध हो सकेगा. पीएचई विभाग द्वारा रेल्वे स्टेशन के पीछे शासकीय आईटीआई के बाजू में वाटर फि ल्टर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने नगरपालिका अध्यक्ष कांशीराम निषाद एवं सीएमओ एनआर चंद्राकर ने निर्माणधीन स्थल पर जाकर इसका निरीक्षण किया. तथा कार्य स्थल पर मौजूद इंजीनियर व सुपर वाईजर से कार्यो की जानकारी ली. श्री निषाद ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिला भड़िया के अथक प्रयास से यह कार्य सफल हो सका है. नगरवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता थी. यह सपना अब साकार होने जा रहा है.
इस योजना के पूर्ण होने से लोगों को गर्मी में होने वाली पेय जल संकट से छुटकारा मिलेगा. नगरपालिका की 6400 वर्गफुट जमीन पर वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुए 1 वर्ष होने जा रही है. वाटर फिल्टर प्लांट के निर्माण कार्य पूरे होने में कुछ माह का समय और लग सकता है. साथ ही राजहरा नगर में दो स्थानों वार्ड 3 और 9 में टंकी निर्माण कार्य होना है. तांदुला जलाशय से बडेÞ पाईप लाईन के माध्यम से सीधे वाटर की सप्लाई की जायेगी.
प्लांट में फिल्टर होने के पश्चात टंकी में इसे जायेगा. वहां से वार्डो में पेयला आपूर्ति की जायेगी. नगर के विभन्न वार्डों में पेयजल की समस्या को देखते हुए नगरवासियों द्वारा पिछले लंबे समय से जल आवर्धन योजना की मांग शासन से निरंतर की जा रही थी
. फाइनेंस विभाग में अटकी फाइल भी वर्ष 2016 में पास हो चुकी थी. जल आवर्धन योजना के तहत लोगों को दिये जाने वाले जल शुद्धिकरण हेतु फिल्टर हाउस के निर्माण कार्य का 2 जनवरी 2018 को किया गया था जिसका निर्माण कार्य पूर्णता की ओर होना नगरवासियों के लिए हर्ष का विषय है. दल्लीराजहरा में क्रियान्वित होने वाले जल आवर्धन योजना की कुल लागत राशि 31 करोड़ 65 लाख 66 हजार रूपए है जिसकी 70 प्रतिशत राशि शासन द्वारा वहन किया जायेगा तथा शेष 30 प्रतिशत राशि का खर्च दल्लीराजहरा नगरपालिका के द्वारा वहन किया जायेगा तथा इस योजना के तहत लोगों को उपलब्ध कराया जाने वाला पानी गोंदली एवं तांदुला जलाशय से लाया जायेगा.


