अनियंत्रित होकर कैंटर जीरो प्वाइंट पर एक्सप्रेस वे से नीचे गिरा
आगरा से टमाटर लादकर ले जा रहा था सब्जी मंडी, चालक व परिचालक हुए घायल

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर सोमवार की सुबह एक हादसा हुआ है। इस हादसे में कैंटर चालक और उसके साथी को गंभीर चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार की सुबह से कोहरा काफी ज्यादा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह भीषण हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस, ग्रेटर नोएडा के एसीपी समेत काफी अधिकारी मौके पर पहुंचे। सोमवार की सुबह एक कैंटर आगरा की तरफ से टमाटर लादकर परी चौक की तरफ आ रहा था। रास्ते में जीरो पॉइंट पर कैंटर पलट गया और हादसा हो गया।
सूचना मिलने के बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कैंटर में सवार चालक और उसके साथी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। कैंटर चालक का नाम दानिश और उसके साथी का नाम रिहान है।
दोनों पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। दोनों सब्जी मंडी में टमाटर लेकर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में आगरा से परी चौक आते समय जीरो पॉइंट पर इनका कैंटर पलट गया और बड़ा हादसा हो गया। कैंटर की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से कैंटर फ्लाई ओवर से 40 फुट नीचे गिर गया।


